Advertisement
14 July 2017

अमरनाथ यात्रियों की जान बचाने वाले सलीम को सोनू निगम देंगे 5 लाख

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद ड्राइवर सलीम शेख की बहादुरी से हर कोई प्रभावित है। सिंगर सोनू निगम ने ऐलान किया है कि वे सलीम को पांच लाख रुपये देंगे।

सोनू के करीबी सूत्रों के मुताबिक  सलीम की बहादुरी से सोनू काफी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे नायकों को हमेशा सम्मानित करना चाहिए। इसलिए उन्होंने सलीम को अपनी तरफ से पांच लाख रुपये देने का निर्णय किया है। सोनू निगम ने कहा कि ऐसे लोगों को सरकार वीरता पुरस्कार से सम्मानित करती है। लेकिन ऐसे लोगों की अच्छाई और सूझबूझ के लिए उन्हें आर्थिक मदद भी देनी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले सोनू निगम फाइट हंगर फाउंडेशन के गुडविल अंबेसडर रहे हैं, जो कुपोषण को भारत से खत्म करने पर काम करता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sonu Nigam, 5 lakhs, Salim, Amarnath, pilgrims
OUTLOOK 14 July, 2017
Advertisement