Advertisement
23 April 2021

चोर ने लौटाई वैक्सीन, बोला ‘सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवा है‘

हरियाणा के जींद जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से बुधवार रात चोरी की गई कोरोना वैक्सीन को चोर गुरुवार को थाने के बाहर खोखे में छोड़ गया।


एक नकाबपोश युवक मोटरसाईकल पर सवार होकर थाने के बाहर बने खोखे पर यह दवा एक कपड़े में लपेट कर यह बता कर छोड़ गया कि इसमें थाने के मुंशी की रोटी है। कपड़े में एक पर्ची भी मिली है जिस पर लिख गया है ‘सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है‘। अब सिविल लाइन थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से युवक का सुराग लगाने में जुट गई है। हालांकि पीपी सेंटर से गायब हुई फाइलों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।


उल्लेखनीय है कि सामान्य अस्पताल के पीपी सेंटर में बुधवार शाम विभिन्न टीकाकरण शिविरों से बची हुई कोरोना की 1710 डोज को वहां फ्रिज में रखा गया था। मध्य रात्रि को दो चोरों ने सेंटर के तालों को तोड़ कर वैक्सीन चुरा ली। चोर दूसरे कमरे में रखी इंक्वायरी फाइलें भी चोरी कर ले गये। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। हैरानी इस बात की है कि पीपी सेंटर में दवाइयों का स्टोर भी है। स्टोर से कोई दवा गायब नहीं हुई। इसके अलावा पीपी सेंटर में रखी 50 हजार रुपये की नगदी को भी नहीं छेड़ा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मंजीत सिंह ने बताया कि चोरी हुई वैक्सीन में 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन है।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वैक्सीन की चोरी, कोविड19, जींद, हरियाणा, कोविड वैक्सीन, कोरोना वैक्सीन, Vaccine theft, Covid 19, Jind Haryana, covid vaccine, Corona vaccine
OUTLOOK 23 April, 2021
Advertisement