22 April 2015
बिहार में तूफान का कहर, 32 लोगों की मौत
मंगलवार रात बिहार के उत्तर पूर्व इलाके में आए भीषण तूफान ने भारी तबाही मचाई है। लोगों की मौत के साथ-साथ बडे पैमाने पर घरों एंव संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार के तीन जिलों पूर्णीया, सहरसा, सुपौल में मंगलवार देर रात को आए भीषण तूफान से 32 लोगों की मौत हो गई है और 80 से अधिक घायल हो गए हैं।
यहां पर फसले भी बूरी तरहा से बरबाद हो गई है। इस इलाके में अक्सर चक्रवात एंव तूफान अधिक आते हैं परंतु इस बार आए तूफान की गति पहले से अधिक ज्यादा थी। सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।