Advertisement
31 October 2020

'लव जिहाद' रोकने के लिए बनाएंगे सख्त कानून, नहीं सुधरे तो 'राम नाम सत्य' की यात्रा निकलेगी: सीएम योगी

File Photo

“केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन को वैध नहीं ठहराया जा सकता।“ इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए हम सख्त कानून बनाने जा रहे हैं। कानून बनाने की घोषणा के साथ हीं सीएम योगी ने चेतावनी भी दे डाली।

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, कल हाईकोर्ट का एक फैसला आया है कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। सरकार लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं जो पहचान छिपाते हैं और हमारी बहनों के सम्मान के साथ खेलते हैं। यदि आप नहीं सुधरते हैं तो आपकी राम नाम सत्य यात्रा निकलेगी।

सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में लव जिहाद को कुचलने के लिए हम कड़े क़ानून बनाएंगे। अपनी पहचान छुपाकर हमारी बेटियों की इज़्ज़तसे खिलवाड़ करने वालों को मैं चेतावनी देता हूँ कि वे अगर अपने रास्ते नहीं बदलते है तो उनकी ‘राम नाम सत्य’ की यात्रा शुरू होगी।”

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: love jihad, CM Yogi Adityanath, Strict Laws Will Be Enacted, लव जिहाद, सीएम योगी आदित्यनाथ
OUTLOOK 31 October, 2020
Advertisement