Advertisement
04 March 2015

मजबूत सेना चाहते है राष्ट्रपति

भारतीय सैन्य बलों के सर्वोच्च कमांडर मुखर्जी यहां भारतीय वायुसेना की दो विशिष्ट इकाइयों  (21वीं स्कवॉडन और 116वीं हेलीकॉप्टर इकाई)  को प्रेजीडेंशियल स्टैंडर्ड या कलर्स से सम्मानित करने के बाद बोल रहे थे।

यहां एयरफोर्स स्टेशन पर अपने भाषण में उन्होंने कहा, एक जिम्मेदार देश होने के नाते,  भारत शांति और स्थिरता के लिए दृढ़ता के साथ प्रतिबद्ध है और इसके लिए हमें प्रभावी परमाणु प्रतिरोधी क्षमता और एक मजबूत रक्षा बल की जरूरत है।

उन्होंने कहा, एक ऐसे समय में, जब देश समग्र आर्थिक विकास और अपने नागरिकों के सामाजिक सशक्तीकरण के लिए प्रयास कर रहा है, हमारा ध्यान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा करने में सक्षम रक्षा क्षमताएं विकसित करने पर भी समान रूप से केंद्रित है।

Advertisement

मुखर्जी इस समारोह में शिरकत करने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे थे। दो माह से अधिक समय के बाद यह राष्ट्रपति  का पहला घरेलू दौरा था, क्योंकि उन्हें अस्वस्थता के चलते आराम की सलाह दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी, मजबूत रक्षा बल, वायुसेना, भारत शांति, परमाणु, सामाजिक सशक्तीकरण
OUTLOOK 04 March, 2015
Advertisement