स्टडी में खुलासा: इन लोगों को सबसे ज्यादा हो रहा है ब्लैक फंगस, रखें खास सावधानी
देश में कोरोना महामारी के बीच ब्लैग फंगस यानी म्यूकोर्मिकोसिस के बढ़ते मामले चिंता का नया कारण बन गए हैं। इस बीच चार भारतीयों द्वारा जल्द ही एल्सवेयर जनरल में जल्द प्रकाशित होने वाले एक अध्ययन के मुताबिक महिलाओं की तुलना में पुरुषों में ब्लैक फंगस से पीड़ित होने की संभावनाए अधिक होती हैं।
डॉक्टरों ने अपनी इस स्टडी का नाम "कोविड-19 स्यूकोर्मिसिस: दुनिया भर में और भारत में रिपोर्ट किए गए मामलों की एक व्यवस्थित समीक्षा" दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ब्लैक फंगस संक्रमण पर स्टडी करने वाले डॉक्टरों ने एक दुर्लभ, लेकिन गंभीर म्यूकोर्मिकोसिस से संक्रमित कोरोना मरीजों के 101 मामलों पर विश्लेषण किया है। जिसमें यह नजीता निकला कि संक्रमितों में 79 पुरुष थे। इसके साथ ही इस स्टडी में अधिक्तर मरीजों में डियबिडीज को सबसे महत्वपूर्ण कारक के रूप में पाया गया। 101 में से 83 मरीज डायबिटीज से पीड़ित थे।
इस स्टडी में कोलकाता के जीडी अस्पताल और डायबिटीज संस्थान से डॉ अवधेश कुमार सिंह और डॉ. रितु सिंह, मुंबई के लीलावती अस्पताल से डॉ. शशांक जोशी और नई दिल्ली के राष्ट्रीय डायबिटीज, मोटापा और कोलेस्ट्रॉल फाउंडेशन से डॉ अनूप मिश्रा शामिल हैं।
देश में कोविड-19 संक्रमण के बाद अब म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस चिंता का नया कारण बन गया है। देश में अब तक 7,250 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यह संक्रमण कोविड -19 के गंभीर समस्यां होने के बाद होता है। जिससे देश में अब तक कम-से-कम 219 लोगों की जानें जा चुकी है।