Advertisement
01 September 2016

लो खाना बनाना भी हुआ महंगा, जुलाई से तीसरी बार बढ़ी रसोई गैस कीमतें

गूगल

दिल्ली में अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसाई गैस सिलेंडर का दाम 425.06 रुपये होगा, जो अभी तक 423.09 रुपये है। जुलाई से यह सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में तीसरी वृद्धि है। उस समय सरकार ने हर महीने सब्सिडी में कुछ कमी करने का फैसला किया था। इससे पहले 16 अगस्त को एलपीजी का दाम 1.93 रपये प्रति सिलेंडर बढ़ाया गया था। इससे पहले एक जुलाई को इसकी कीमतों में 1.98 रुपये की वृद्धि की गई थी। सरकार ने हाल में डीजल की तरह एलपीजी व मिट्टी के तेल पर सब्सिडी में कमी लाने का फैसला किया है। पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने नवंबर, 2014 को डीजल कीमतों को नियमनमुक्त किया था और सब्सिडी में कमी के लिए इसकी कीमतों में हर महीने 50 पैसे लीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया था। एलपीजी कीमतों में हर महीने करीब दो रुपये वृद्धि का मकसद भी सब्सिडी को कम करना है। केरोसिन के मामले में सरकार ने पेटोलियम कंपनियों को इसकी कीमतों में हर महीने 25 पैसे लीटर की वृद्धि करने की अनुमति दी है। यह वृद्धि दस महीने तक की जानी है। केरोसिन कीमतों में आज तीसरी वृद्धि की गई। मुंबई में अब एक लीटर केरोसिन का दाम 15.93 रुपये लीटर होगा। दिल्ली को केरोसिनमुक्त राज्य घोषित किया जा चुका है और यहां सब्सिडी वाली पीडीएस केरोसिन की बिक्री नहीं की जाती। इसी के साथ पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 20.5 रुपये घटा दिया है। उपभोक्ता अपना 12 सिलेंडरों का कोटा समाप्त होने के बाद बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर खरीदते हैं। बिना सब्सिडी वाले एलपीजी का दाम दिल्ली में अब 466.50 रुपये होगा, जो अभी तक 487 रुपये प्रति सिलेंडर है। इससे पहले एक अगस्त को इसके दाम 50.5 रुपये घटाए गए थे। इसी तरह विमान ईंधन एटीएफ का दाम 3.8 प्रतिशत घटा दिया गया है। यह एटीएफ कीमतों में लगातार दूसरी कटौती है। दिल्ली में एटीएफ का दाम 1,795.5 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 45,411.18 रुपये कर दिया गया है। एक अगस्त को विमान ईंधन के दाम 4.2 प्रतिशत घटाए गए थे। गैर सब्सिडी वाले मिट्टी के तेल का दाम बढ़ाकर 51.07 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, जो अभी तक 48.41 रुपये प्रति लीटर था।

भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सब्सिडी, एलपीजी सिलेंडर, तीसरी वृद्धि, Subsidised, cooking gas, hiked, third increase
OUTLOOK 01 September, 2016
Advertisement