Advertisement
03 November 2015

कोलेजियम प्रणाली में सुधार के लिए दिए सुझाव

संजय रावत

दो घंटे तक इस पर सुनवाई करने के बाद न्यायाधीश जे.एस. खेहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सभी पक्षों से पारदर्शिता, योग्यता, सचिवालय की स्थापना और कोलेजियम द्वारा शिकायत निवारण तंत्र को निर्मित करने पर अपने-अपने सुझाव लिखित में पेश करने को कहा। पीठ में न्यायाधीश जे. चेलामेश्वर, एम.बी. लोकुर, कुरियन जोसफ तथा ए. के. गोयल भी शामिल थे। पीठ ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन तय किया।

न्यायालय ने अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी, सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार और वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. वेणुगोपाल द्वारा पेश किए गए सुझावों को सुना जिन्होंने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) अधिनियम से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान कोलेजियम सिस्टम के खिलाफ तर्क दिए थे। शीर्ष अदालत ने 16 अक्टूबर को एनजेएसी को असंवैधानिक करार दिया था।

एनजेएसी अधिनियम के खिलाफ सफलतापूर्वक तर्क पेश करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस नरीमन,  अनिल दीवान,  राजीव धवन और अरविंद दतार समेत अन्य पक्षों ने भी अपने सुझाव दिए और कहा कि कोलेजियम सिस्टम के जरिए उच्च न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति में व्यापक पारदर्शिता की जरूरत है। जजों द्वारा जजों की नियुक्ति के लिए दो दशक पुराने कोलेजियम सिस्टम के स्थान पर लाए गए 99वें संविधान संशोधन अधिनियम और एनजेएसी अधिनियम को रद्द करते हुए शीर्ष अदालत ने स्वीकार किया था कि इसमें अधिक पारदर्शिता और सुधार की जरूरत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 03 November, 2015
Advertisement