राष्ट्रीय महिला आयोग ने रेप संबंधी बयान पर सलमान को 8 जुलाई को किया तलब
सलमान खान ने इस माह की शुरुआत में दिए गए इस बयान पर कोई माफी नहीं मांगी। इसी वजह से आयोग ने सलमान को इस मसले पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा था। जिसके बाद सलमान के वकील ने महिला अयोग को अपना पक्ष भेज दिया। जिसको ध्यान में रखते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम नेे कहा कि वकील के जवाब को पढ़कर अंदाजा लगाया जाा सकता है कि सलमान ने अभी तक इस मसले पर किसी तरह की माफी नहीं मांगी है। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों ने भी बताया कि सलमान खान ने माफी नहीं मांगी है। लिहाजा सलमान खान को 8 जुलाई को महिला आयोग के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
खान ने बुधवार को मुंबई मेंं महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होने पर भी कोई रुचि नहीं दिखाई। महाराष्ट्र महिला आयोग ने उन्हें अब 7 जुलाई को समन किया है। सलमान खान पिछले सप्ताह आईफा अवार्ड के लिए मैडि्रड गए थे। अब वह मुंबई लौट आए हैं।
सुल्तान मूवी पर बात करते हुए उन्होंने इस माह संवाददाताओं से कहा था कि वह शूटिंग के दौरान जब रिंग से बाहर आते थे तो उन्हें रेप पीड़िता की तरह दर्द का अनुभव होता था। सलमान के ऐसे बयान पर विवाद पैदा हो गया। बयान पर बढ़ता विवाद को देखकर अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान नेे हालांकि सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी।