Advertisement
24 May 2021

योगगुरु रामदेव के डेयरी कारोबार के सीईओ सुनील बंसल का कोरोना से निधन, अस्पताल में थे भर्ती

file photo

योगगुरु रामदेव की पतंजलि संस्था भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार संस्था के डेयरी कारोबार के सीईओ सुनील बंसल का कोरोना से निधन हो गया है। 57 वर्षीय सुनील बंसल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 19 मई को इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और उनकी मौत हो गई।

डेयरी विज्ञान के स्पेशलिस्ट सुनील बंसल ने 2018 में बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार का कार्यभार संभाला था। उस वक्त कंपनी ने पैकेज्ड दूध, दही, छाछ और पनीर समेत दूध के अन्य उत्पादों को बेचने की अपनी योजना की घोषणा की थी।

सुनील बंसल को पिछले कुछ दिन पहले ही ईसीएमओ पर रखा गया था। ईसीएमओ या एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन मशीन पर मरीज को तब रखा जाता है। जब उसका दिल और फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्वामी रामदेव बाबा, पतंजलि संस्था, कोरोना वायरस, डोयरी कारोबार, सुनील बंसल, Swami Ramdev Baba, Patanjali Sanstha, Corona Virus, Dairy business, Sunil Bansal
OUTLOOK 24 May, 2021
Advertisement