Advertisement
13 April 2021

सुशील चंद्रा बने मुख्य चुनाव आयुक्त, होंगी सामने कई चुनौतियां

वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।  विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री चंद्रा को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। चंद्रा मंगलवार से अपना कार्यभार संभालेंगे। वह निर्वतमान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का कार्यभार संभालेंगे, जिनका कार्यकाल आज ही समाप्त हो रहा है। 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गत रविवार को ही निर्वाचन आयोग के सबसे बड़े पद के लिए उनके नाम को मंजूरी दे दी थी। चंद्रा विगत लोकसभा चुनावों से पहले 14 फरवरी 2019 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। चुनाव आयोग में शामिल होने से पहले वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष रहे हैं।

अभी सुनील अरोड़ा चुनाव आयुक्त रहे हैं। बंगाल चुनाव और कोरोना महामारी के बीच हो रहे चुनाव प्रक्रिया को लेकर इन पर कई सवाल उठे हैं। वहीं, पीएम मोदी द्वारा बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी पर कई टिप्पणियां की गई है। जिसको लेकर टीएमसी और कुछ संगठनों ने शिकायत की है। ममता ने चुनाव आयोग को पीएम मोदी के नियंत्रण में काम करने का आरोप लगाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sunil Chandra, election commission of India, West Bengal Election 2021
OUTLOOK 13 April, 2021
Advertisement