Advertisement
11 February 2018

सुंजवान कैंप पर आतंकी हमले में पांच जवान शहीद, जानिए अहम बातें

जम्मू के सुंजवान स्थित आर्मी कैम्प पर शनिवार तड़के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 4आतंकी मारे जा चुके हैं।  जैश-ए-मोहम्मद के भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंट्री की 36 ब्रिगेड के शिविर पर कल तड़के हमला कर दिया था। सुरक्षाबलों ने कल दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

पीटीआई के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दो और आतंकवादी मारे गए हैं । इसके साथ ही अब मारे गए आतंकवादियों की संख्या चार हो गई है।’’ 

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के हमले में कल एक जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। तीन और जवान शहीद हो गए हैं और एक नागरिक भी मारा गया जिसके साथ मृतकों की संख्या छह हो गई है।

Advertisement

शिविर में घुसे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान आज दूसरी दिन भी जारी है।

जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अभियान चल रहा है और क्वार्टरों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।’’  उन्होंने बताया कि कई परिवार अब भी वहां हैं और सेना का मकसद उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अधिकारी ने कहा, ‘‘गत रात से कोई गोलीबारी नहीं हुई।’’ 

जम्मू क्षेत्र में करीब 15 महीने पहले ऐसा ही हमला हुआ था। 29 नवंबर 2016 को आतंकवादी जम्मू शहर में नगरोटा सैन्य शिविर में घुसे थे जिसमें दो अधिकारी समेत सात सैन्य कर्मी शहीद हो गए थे। इसमें तीन आतंकवादी भी मारे गए थे।

आतंकवादी कल भोर होने से पहले शिविर में घुसे और संतरी से संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद वह पीछे की ओर से शिविर के भीतर घुसे। अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादी आवासीय परिसर में घुसे जिसके बाद त्वरित कार्रवाई दलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और शिविर के भीतर कुछ घरों में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया।’’ 

शिविर के सामने जम्मू-लखनपुर बाइपास पर वाहनों की आवाजाही जारी है जबकि बुलेट प्रूफ वाहनों में सवार सैन्य कर्मी शिविर के पीछे की ओर आवासीय परिसर से लोगों को निकालने के अभियान में जुटे हैं।

सीआरपीएफ और पुलिस के दल शिविर की दीवार के बाहर तैनात हैं और नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए हैं। 

जम्मू में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और शहर में तथा आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरू की बरसी के मद्देनजर जैश-ए-मोहम्मद द्वारा सेना या सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले की चेतावनी दी थी। अफजल गुरू को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी।

 

 

 

हमले के मद्देनजर पूरे शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन अभी जारी है इसलिए हम स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए इससे जुड़ी अहम जानकारियां साझा नहीं कर रहे। उन्‍होंने भरोसा दिलाया है कि देश के लोगों का सिर झुकने नहीं देंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sunjwan, Army Camp, terror attack, 3 terrorists killed, two security personnel lost their lives
OUTLOOK 11 February, 2018
Advertisement