Advertisement
26 June 2020

सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 10वीं 12वीं के नतीजे 15 जुलाई तक कर दिए जाएंगे जारी

सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित करेगा। शीर्ष अदालत में इस बात की जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को जुलाई में निर्धारित 10वीं और 12वीं कक्षाओं की शेष बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के संबंध में अधिसूचना जारी करने की अनुमति दी।

जस्टिस ए एम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना की पीठ ने सीबीएसई को परीक्षा रद्द करने की अधिसूचना जारी करने की अनुमति दी है।

ऐसे दिए जाएंगे अंक

Advertisement

केंद्र और सीबीएसई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सीबीएसई की मूल्यांकन योजना में विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के अंतिम तीन प्रश्नपत्रों में हासिल किए गए अंकों पर विचार किया जाएगा।

मध्य जुलाई तक नतीजे

सीबीएसई और आईसीएसई दोनों ने शीर्ष अदालत को बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जुलाई के मध्य तक घोषित किए जा सकते हैं।

क्या है मामला

सीबीएसई शीर्ष अदालत में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 1-15 जुलाई से निर्धारित 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं को रद्द करने सहित राहत की मांग कर रही थी। इसी तरह की राहत आईसीएसई बोर्ड ने भी मांगी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, approves, CBSE, scheme on cancellation, board exams, re-assessment formula
OUTLOOK 26 June, 2020
Advertisement