Advertisement
06 November 2020

दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- शहर में ना हो स्मॉग सुनिश्चित करे केंद्र

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग न हो। वहीं सरकार अदालत में बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग आज से काम करना शुरू कर देगा।

मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे और जस्टिस ए एस बोपन्ना और वी रामसुब्रमण्यम की पीठ अब वायु प्रदूषण से संबंधित मामलों पर दीवाली की छुट्टी के बाद सुनवाई करेगी।

केंद्र ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव एम एम कुट्टी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया।

Advertisement

केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को सूचित किया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर आयोग शुक्रवार से काम करना शुरू कर देगा और सरकार ने आयोग के सदस्यों को भी नियुक्त किया है।

29 अक्टूबर को केंद्र द्वारा शीर्ष अदालत को सूचित किया गया था कि वह प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए अध्यादेश के साथ सामने आई है और इसे पहले ही प्रवर्तित कर दिया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Pollution, Delhi Air, Delhi NCR, Supreme Court, smog, दिल्ली, दिल्ली प्रदूषण, दिल्ली हवा, स्मॉग, सुप्रीम कोर्ट
OUTLOOK 06 November, 2020
Advertisement