Advertisement
28 November 2017

SC का फैसला, CBI निदेशक अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ प्रशांत भूषण की याचिका रद्द

सीबीआई के विशेष निदेशक के तौर पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया है। अब आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना सीबीआई के विशेष निदेशक बने रहेंगे।

अस्थाना को सीबीआई के विशेष निदेशक बनाने के केंद्र सरकार के निर्णय के ख़िलाफ़ वकील प्रशांत भूषण ने याचिका दाखिल की थी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा था कि आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना को नियुक्ति नियमों के मुताबिक हुई है और उनकी नियुक्ति का सीबीआई के डायरेक्टर ने विरोध भी नहीं किया है।

जबकि कॉमन कॉज एनजीओ ने अपनी याचिका में कहा था कि अस्थाना की नियुक्ति अवैध और नियमों के विरूद्ध की गई है, ऐसे में सरकार के इस निर्णय को रद्द किया जाए। उनके खिलाफ इनकम टैक्स को मिली एक डायरी में आरोप थे और सीबीआई निदेशक ने सलेक्शन कमेटी के सामने नियुक्ति का विरोध किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, dismisses, petition filed, lawyer Prashant Bhushan, challenging appointment, Rakesh Asthana, special director of CBI.
OUTLOOK 28 November, 2017
Advertisement