Advertisement
26 March 2021

चुनावी बॉन्ड पर रोक लगाने की याचिका SC में खारिज, 1 अप्रैल से जारी होना है बॉन्ड

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी बांड की बिक्री पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी।

मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने एनजीओ, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा लिए गए आवेदन में मांग के अनुसार चुनावी बॉन्ड की बिक्री पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

केंद्र ने पहले बेंच को बताया था कि बांड 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक जारी किए जाएंगे। इस बेंच में जिसमें जस्टिस ए एस बोपन्ना और वी रामसुब्रमण्यन भी शामिल हैं।

Advertisement

एनजीओ ने दावा किया था कि एक गंभीर आशंका है कि पश्चिम बंगाल और असम सहित आगामी विधानसभा चुनावों से पहले किसी भी तरह के चुनावी बॉन्ड की बिक्री, "शेल कंपनियों के माध्यम से राजनीतिक दलों के अवैध धन में वृद्धि" करेगी।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, electoral bonds, assembly elections, Association for Democratic Reforms, सुप्रीम कोर्ट, चुनावी बांड
OUTLOOK 26 March, 2021
Advertisement