Advertisement
07 August 2015

याकूब की दया याचिका ठुकराने वाले जज को धमकी

google

नई दिल्‍ली। मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा माफ करने की अर्जी को खारिज करने वाले जजों में शामिल सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा को एक धमकी भरा पत्र मिला है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, इस चिट्ठी में लिखा है कि हम दिल्‍ली में हैं और बचा सकते हो तो खुद को बचा लो। हम छोड़ेंगे नहीं।

गौरतलब है कि याकूब की फांसी से पहले रात भर नाटकीय घटनाक्रम हुआ था और सुबह करीब पांच बजे उसकी अंतिम दया याचिका खारिज की गई थी। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट, राष्‍ट्रपति और महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल याकूब की दया याचिका खारिज कर चुके थे।  

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जस्टिस मिश्रा का सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस उनके घर के आसपास आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्‍ली पुलिस ने जस्टिस मिश्रा को धमकी दिए जाने का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, खाकी लिफाफे में भेजा गया यह धमकी भरा पत्र लाल स्‍याही से लिखा है। पुलिस इसके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: याकूब मेमन, फांसी, मुंबई धमाके, जस्टिस दीपक मिश्रा, धमकी भरा पत्र
OUTLOOK 07 August, 2015
Advertisement