Advertisement
01 August 2021

पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट 5 अगस्त को करेगा सुनवाई, सीजेआई की बेंच के समक्ष होगा मामला

सुप्रीम कोर्ट की दो न्यायाधीशों की बेंच गुरुवार यानी 5 अगस्त को पेगासस घोटाले की विशेष जांच के अनुरोध वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि विपक्षी नेताओं, पत्रकारों और अन्य लोगों की इजरायली स्पाइवेयर द्वारा जासूसी करवाए गए हैं। ये याचिकाएं वरिष्ठ पत्रकार एन राम, सीपीएम नेता जॉन ब्रिटास और अधिवक्ता एमएल शर्मा ने दायर की हैं।

दायर याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट से सरकार को यह बताने का निर्देश देने की अपील की गई है कि क्या उसने स्पाइवेयर के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है या इसका उपयोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी की निगरानी के लिए किया है या नहीं?

याचिकाकर्ताओं के मुताबिक, एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब द्वारा फॉरेंसिक जांच विश्लेषण में पाया गया है कि संभावित लक्ष्य के रूप में सूचीबद्ध लोगों के फोन की निगरानी की गई है तथा सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया गया है।

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पेगासस मामले को मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के संज्ञान में लाया था। सिब्बल ने वरिष्ठ पत्रकार एन राम की याचिका को सीजेआई के समक्ष मेंशन किया और जल्द सुनवाई की मांग की थी। इस पर मुख्‍य न्‍यायाधीश ने कहा कि वो अगले सप्ताह मामले की सुनवाई करेंगे लेकिन। अब उस मामले की लिस्टिंग गुरुवार के लिए हुई है। खुद सीजेआई इस केस को देखेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pegasus Scandal, Supreme Court, Israeli software Pegasus, सुप्रीम कोर्ट, पेगासस
OUTLOOK 01 August, 2021
Advertisement