किसानों का आंदोलन पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी रहेगा या नहीं, हुई सुनवाई
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान दिल्ली में करीब बीस दिन से डटे हुए हैं। इस वजह से हाइवे भी जाम है। किसानों ने आज दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को जाम कर दिया है। वहीं, केंद्र सरकार कानूनों को वापस लेने से इंकार कर चूकी है। हालांकि, सरकार की तरफ से संशोधन की बात कही गई है। लेकिन, किसान इसे वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।
इस बीच किसानों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा या उन्हें कहीं और भेजा जाएगा, इसपर बुधवार को ‘सुप्रीम’ सुनवाई होगी। ये सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की पीठ पूरे मामले की सुनवाई करेगी।
इस अर्जी को कानून की पढ़ाई करने वाले ऋषभ शर्मा ने दायर की है। दाखिल याचिका में याजिकाकर्ता की तरफ से दिल्ली की सीमाओं से किसानों को हटाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि इस तरह लोगों के इकट्ठा होने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इससे सड़कें ब्लॉक हो रही हैं। इमरजेंसी और मेडिकल सर्विस भी बाधित हो रही है।