Advertisement
27 October 2017

आधार पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार

FILE PHOTO

आधार कार्ड को सामाजिक कल्याण की कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य बनाने के केन्द्र के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दाखिल की गई याचिका पर 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

जस्टिस एके सीकरी और अशोक भूषण की बेंच इस पर सुनवाई करेगी।

वरिष्ठ अधिवक्ता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि याचिका पहले ही दायर की गई थी, अब 30 अक्टूबर को बेंच के सामने इस पर सुनवाई होगी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उन प्रावधानों को चुनौती दी है जिसमें कहा गया है कि बिना आधार कार्ड के कई सामाजिक कल्याण योजनाओं के लाभ को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme court, hear, West Bengal, govt's plea, Aadhaar, Oct 30
OUTLOOK 27 October, 2017
Advertisement