27 October 2017
आधार पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार
FILE PHOTO
आधार कार्ड को सामाजिक कल्याण की कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य बनाने के केन्द्र के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दाखिल की गई याचिका पर 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
जस्टिस एके सीकरी और अशोक भूषण की बेंच इस पर सुनवाई करेगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि याचिका पहले ही दायर की गई थी, अब 30 अक्टूबर को बेंच के सामने इस पर सुनवाई होगी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उन प्रावधानों को चुनौती दी है जिसमें कहा गया है कि बिना आधार कार्ड के कई सामाजिक कल्याण योजनाओं के लाभ को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।