Advertisement
26 January 2018

गुरुग्राम कोर्ट ने करणी सेना के सूरजपाल अमू को 29 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा

ANI

संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर करणी सेना सहित कई संगठन भारी विरोध कर रहे हैं। विरोध का यह स्वरूप अब पिछले दो दिनों से आगजनी, तोड़फोड़ तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए करणी सेना के कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

गुरूवार को प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अमू को हिरासत में ले लिया। आज गुरूग्राम कोर्ट ने उन्हें 29 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वहीं कल फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज किए जाने को लेकर यहां हो रहे प्रदर्शन के दौरान एक स्कूल बस पर हुए हमले के मामले में भी कल 18 लोगों को गिरफ्तार कर किया गया।

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से सूरजपाल अम्मू फिल्म के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। वह गुरूवार को किसी कार्यक्रम में जाना चाहते थे लेकिन उनके निवास पर पुलिस पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका आरोप है कि उन्हें लोगों से मिलने नहीं दिया गया। एक तरफ प्रशासन सहयोग मांग रहा है वहीं दूसरी तरफ उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जहां तक गांव भोंडसी में हुए उप्रदव का सवाल है तो इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Surajpal Amu, judicial custody, till January 29, Gurugram court
OUTLOOK 26 January, 2018
Advertisement