ममता बनर्जी ,लालू यादव ,जयललिता जैसी, मोदी ने ऐसा क्यों कहा
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दफ्तर पहुंचकर धमकाना देश के संघीय ढांचे पर हमला है ।
मोदी ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि नारदा स्टिंग केस में पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों सहित चार नेताओं की गिरफ्तारी के बाद उनके बचाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का प्रदर्शन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सीबीआई के दफ्तर पहुंचकर धमकाना देश के संघीय ढांचे पर हमला है।
भाजपा सांसद ने कहा,"जनादेश का मतलब यह नहीं कि सत्तारूढ दल को हर प्रकार के अपराधियों के बचाने का लाइसेंस मिल गया। लालू प्रसाद और जयललिता भी कानून से ऊपर नहीं थे, इसलिए इन्हें जेल जाना पड़ा।" उन्होंने कहा कि चुनावी सफलता के अहंकार में एक मुख्यमंत्री का गुंडे की तरह व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।