Advertisement
10 December 2016

एम्स में सुषमा का किडनी प्रतिरोपण किया गया

 सूत्रों ने कहा, आॅपरेशन सुबह नौ बजे शुरू हुआ और दोपहर ढाई बजे पूरा हुआ जिसके बाद मंत्री को उसी इमारत में स्थित सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भेज दिया गया। उन्होंने कहा, एक जीवित, अनजान दानकर्ता कोई भी इंसान हो सकता है जो प्राप्तकर्ता से भावनात्मक रूप से जुड़ा हो जैसे कि कोई दोस्त, कोई रिश्तेदार, कोई पड़ोसी या सुसराल पक्ष का कोई व्यक्ति। चूंकि उनके खुद के परिवार में कोई दानकर्ता नहीं था, इसलए एक जीवित अनजान दानकर्ता से लिये गये किडनी का प्रतिरोपण किया गया।

सूत्रों के अनुसार, प्रक्रिया से पहले प्राधिकरण समिति से मंजूरी ली गयी। डाॅक्टरों ने कहा कि 64 साल की सुषमा लंबे समय से मधुमेह से पीडि़त रही हैं। एक जांच के दौरान ही उनकी किडनी के काम नहीं करने का पता चला। इसके बाद से वह डायलिसिस पर थीं। एम्स के एक वरिष्ठ डाॅक्टर ने कहा, उनकी हफ्ते में तीन बार डायलिसिस हो रही थी। सुषमा पिछले कुछ महीनों में कई बार अस्पताल गयी थीं। उन्हें सात नवंबर को एम्स में भर्ती किया गया था।

भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री, किडनी, प्रत्यारोपण, एम्स, स्वास्‍थ्य
OUTLOOK 10 December, 2016
Advertisement