Advertisement
25 June 2021

स्विगी ने किया ट्वीट, कहा- हर किसी को खुश नहीं किया जा सकता...तो यूपी पुलिस ने दिया मजेदार जवाब

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने लोगों से ट्विटर के जरिए एक बात कही है जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। वहीं इस पर अब यूपी पुलिस की भी दिलचस्प टिप्पणी आई है।

दरअसल, अपने इस ट्वीट में स्विगी ने लिखा, ‘आप सभी को खुश नहीं कर सकते, आप.......नहीं हैं'। बता दें कि इस ट्वीट से पहले भी स्विगी ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, ‘आप सभी को खुश नहीं कर सकते, आप बटर गार्लिक नान नहीं हैं'।

वहीं, अब स्विगी के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है। यूपी पुलिस ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘आप हर समस्या का समाधान नहीं कर सकते, आप यूपी 112 नहीं हैं..'

Advertisement

बता दें कि यूपी 112 का मतलब उत्तर प्रदेश पुलिस के हेल्पलाइन नंबर से है। यूपी 112 के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस तत्काल समस्या का समाधान या घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करती है।

बहरहाल अब स्विगी के ट्वीट के साथ साथ अब अब सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का ये ट्वीट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP Police, Up Police Funny reply Swiggy, swiggy, स्विगी, यूपी पुलिस
OUTLOOK 25 June, 2021
Advertisement