Advertisement
21 September 2020

तबलीगी जमात के आयोजन ने कोविड-19 को 'कई व्यक्तियों' तक फैला दिया: गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के एकत्र होने से कोरोनावायरस संक्रमण "कई व्यक्तियों" तक फैल गया।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में कहा कि दिल्ली पुलिस ने 233 तब्लीगी जमात के सदस्यों को गिरफ्तार किया और 29 मार्च से संगठन के मुख्यालय से 2,361 लोगों को निकाला गया है।

उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा "हालांकि, जमात प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद के बारे में जांच जारी है।"

Advertisement

जैसा कि दिल्ली पुलिस द्वारा रिपोर्ट की गई कि कोविड-19 के प्रकोप के संबंध में विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और आदेशों के बावजूद, मास्किंग और सामाजिक दूरी के प्रावधान के बिना एक बंद परिसर के अंदर एक बहुत बड़ी सभा हुई। मंत्री ने कहा "इसके कारण कई व्यक्तियों में कोरोनावायरस संक्रमण फैल गया।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Union Home Ministry, तबलीगी जमात, कोविड-19, गृह मंत्रालय, कोरोना वायरस, राज्यसभा, Tablighi Jamaat, COViD-19 spread, MHA, Rajyasabha, G Kishan Reddy, Coronavirus
OUTLOOK 21 September, 2020
Advertisement