"इस्लामी जमीन 'कश्मीर' को आजाद कराओ"- अल कायदा, तालिबान को दी जीत की बधाई, कहा- "केवल जिहाद से ही मिल सकती जीत"
आतंकी संगठन अल-कायदा ने अफगानिस्तान में कब्जा करने के लिए तालिबान को बधाई दी है। साथ ही अल-कायदा ने इस बधाई संदेश में इस्लाम के दुश्मनों से कश्मीर और दूसरी इस्लामी जमीनों को आजाद कराने की बात कह डाली है। गौरतलब है कि अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी हो चुकी है और तालिबान ने मुल्क के आजाद होने की बात कह डाली है।
अल-कायदा ने मंगलवार को “इस्लामिक उम्माह को अफगानिस्तान में अल्लाह की दी गई आजादी मुबारक" नाम का संदेश जारी किया। अपने संदेश में लिखा- ओ अल्लाह ! लेवेंट, सोमालिया, यमन, कश्मीर और दुनिया की दूसरी इस्लामी जमीनों को इस्लाम के दुश्मनों से आजाद कराओ। ओ अल्लाह ! मुस्लिम कैदियों को आजादी दिलाओ।"
अल-कायदा ने अमेरिका को शैतान का साम्राज्य कहा है। साथ ही उसने तालिबान की इस जीत को दुनिया में दबे-कुचले लोगों के लिए प्रेरणा बताया है। कहा है कि इन सारी घटनाओं से साबित होता है कि केवल जिहाद से ही जीत हासिल की जा सकती है।
अफगानिस्तान कई महाशक्तियों की कब्रगाह और इस्लाम का अजेय किला है। अल-कायदा ने बयान में कहा कि यह तीसरी बार है जब अफगानिस्तान ने दो सौ साल के भीतर किसी आक्रमणकारी शक्ति को हराया है।