Advertisement
01 December 2015

तीस्ता को 31 जनवरी तक गिरफ्तारी से राहत

संजय रावत

इस बीच, न्यायालय ने सीतलवाड की एक नई याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है। यह याचिका विदेशी चंदा विनियमन कानून के कथित उल्लंघन से संबंधित एक अन्य मामले में दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि उच्च न्यायालय की यह टिप्पणी त्रुटिपूर्ण है कि पहली नजर में इस दंपति द्वारा विदेशी चंदा विनियमन कानून का उल्लंघन हुआ है। उच्च न्यायालय ने तीस्ता सीतलवाड और उनके पति जावेद आनंद को अग्रिम जमानत दी थी।

उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत देते हुए कहा था, पहली नजर में यह अदालत पाती है कि विदेशी चंदा विनियमन कानून के तहत उल्लंघन हुआ है। परंतु राष्ट्र की सुरक्षा और जनहित को खतरा कहां है? आपको अदालत को यह दर्शाना होगा। पीठ ने गुजरात पुलिस, सीबीआई और सीतलवाड की याचिकाओं को 21 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। गुजरात पुलिस ने एक मामला अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसायटी में संग्रहालय बनाने के लिए एकत्र धन के कथित दुरुपयोग के सिलसिले में इस दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शीर्ष अदालत ने इसी मामले में इस दंपति को संरक्षण प्रदान किया है।

एक अन्य मामला सीबीआई ने दर्ज किया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि सीतलवाड द्वारा संचालित सबरंग कम्युनिकेशंस एंड पब्लिशिंग प्रा. लि. ने विदेशी चंदा विनियमन कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए फोर्ड फाउंडेशन से विदेशी अनुदान प्राप्त किया। इस मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने इस दंपति को अग्रिम जमानत प्रदान की थी। सीबीआई, गुजरात पुलिस और सीतलवाड ने इन दो मामलों में शीर्ष अदालत में अलग-अलग याचिकाएं दायर कर रखी हैं।

Advertisement

इससे पहले, न्यायालय ने कहा था कि उच्च न्यायालय द्वारा विदेशी चंदा विनियमन कानून के उल्लंघन के मामले में इस दंपति को अग्रिम जमानत देते समय लगाई गई शर्तों का पालन करने में विफल रहने पर उनकी जमानत रद्द हो सकती है। विदेशी चंदा विनियमन कानून से संबंधित मामले में सीबीआई ने अग्रिम जमानत के उच्च न्यायालय के 11 अगस्त के आदेश को कई आधारों पर चुनौती दी है। सीबीआई चाहती है कि इस दंपति की अग्रिम जमानत रद्द की जाए तो दूसरी ओर इस दंपति ने सारे आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि दंगा पीड़ितों के मामले उठाए जाने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुप्रीम कोर्ट, तीस्ता सीतलवाड, गिरफ्तारी, फंड गबन, सीबीआई, गुजरात दंगे, सामाजिक कार्यकर्ता
OUTLOOK 01 December, 2015
Advertisement