Advertisement
05 September 2021

"इंडिया फॉर सेल का बोर्ड देश में लग चुका, सरकार को देनी होगी वोट की चोट... खेती बिकने के कगार पर"- महापंचायत में टिकैत

PTI

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जीआईसी मैदान में आज रविवार 5 सिंतबर को किसान महापंचायत जारी है। देशभर से सैकड़ों किसानों का सैलाब इसमें हिस्सा लेने पहुंचा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए एक तरफ केंद्र पर निशाना साधते हुए फिर से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। वहीं, उन्होंने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि देश बिकने की कगार पर है। "सेल फॉल इंडिया"। इस दौरान उन्होंने कहा, "ये महापंचायत पूरे देश में होगा। हमें देश बिकने से बचाना है। हमारी मांग रहेगी कि देश, किसान, व्यापार और युवा बचे।" गौरतलब है कि इस आंदोलन में देशभर से हजारों किसान पहुंचे हुए हैं। 

राकेश टिकैत ने मंच से कहा है कि केंद्र ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। क्या उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में ये बातें कही थी कि वो बिजली-पानी-सड़क-रेल बेच देंगे। ये देश की संपत्ति है। इसे निजी हाथों में देने वाली सरकार कौन होती है।

वहीं, केंद्र के साथ कानूनों पर वार्ता को लेकर टिकैत ने कहा है, "जब केंद्र सरकार हमें बातचीत के लिए आमंत्रित करेगी, हम जाएंगे। जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। आजादी का संघर्ष 90 साल तक चला था, ऐसे में मुझे नहीं पता कि यह आंदोलन कब तक चलेगा।"

Advertisement

राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। मोदी-योगी की सरकार झूठी है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। खेती बिकने के कगार पर है। 

किसान मंच की तरफ से एलान किया गया है कि आगामी 10 और 11 सितंबर को लखनऊ में तमाम किसान संगठन के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक होगी, जिसमें प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर संयुक्त मोर्चा बनाए जाने पर मुहर लगाई जाएगी। इलके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से ऐलान कर दिया गया है कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत 27 सितंबर को भारत बंद किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SAIL FOR INDIA, Rakesh Tikait, राकेश टिकैत, इंडिया फॉर सेल, मुजफ्फरनगर महापंचायत, Farmers Protest
OUTLOOK 05 September, 2021
Advertisement