महिला फाइटर पायलटों का पहला बैच जून में शामिल
राहा ने कहा, हमने 1991 में महिलाओं को पायलटों के रूप में शामिल किया था लेकिन यह केवल हेलीकॉप्टर और परिवहन (विमानों) के लिए किया गया था। मैं महिलाओं को फाइटर पायलटों के रूप में शामिल करने के आईएएफ के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए रक्षा मंत्रालय का शुक्रिया करना चाहूंगा। जल्द ही 18 जून को वायुसेना में महिला फाइटर पायलट होंगी।
उन्होंने कहा, फिलहाल तीन महिला प्रशिक्षुओं ने फाइटर पायलट बनने की इच्छा व्यक्त की है। वे प्रशिक्षण के दूसरे चरण में हैं। प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद वे अपने पुरूष सहकर्मियों के समकक्ष होंगी और 18 जून को पासिंग आउट परेड होगी। वह यहां अंतरराष्टीय महिल दिवस पर आयोजित विमेन इन आमर्ड मेडिकल कोर्स पर आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे, जिसमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी भाग लिया। रक्षा मंत्रालय ने महिलाओं को फाइटर पायलट के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव को पिछले साल अक्तूबर में हरी झंडी दे दी थी। पर्रिकर ने भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलटों के रूप में महिलाओं को शामिल करने के प्रस्ताव को आगे बढाने के लिए राहा के जोर देने की प्रशंसा की।