Advertisement
28 March 2016

कोयला घोटाले में पहला फैसला, जेआईपीएल के दो निदेशक दोषी करार

एपी

कोयला खान आवंटन घोटाले का यह पहला मामला है जिसमें विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। विशेष अदालत का गठन कोयला घोटाले के मामलों की सुनवाई के लिए किया गया है।

अदालत ने आर.एस. रूंगटा और आर.सी. रूंगटा को हिरासत में लेने का आदेश दिया और सजा 31 मार्च को तय की जाएगी। यह मामला झारखंड के उत्तरी धाडू कोयला ब्लाक के आवंटन में हुई अनियमितताओं से जुड़ा है।

गौरतलब है कि केंद्र में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील सरकार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर धांधली के जरिये कोयला खानों के आवंटन के आरोप हैं और तब देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने इस घोटाले से सरकारी खजाने को करीब एक लाख अस्सी हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का आकलन किया था। केंद्र से कांग्रेस सरकार की विदाई में कोयला घोटाले की भी बड़ी भूमिका मानी जाती है जिसने जनता के बीच उस सरकार को बेहद अलोकप्रिय बना दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोयला घोटाला, जेआईपीएल, आर.एस. रूंंगटा, आर.सी. रूंगटा, सीबीआई की विशेष अदालत, फैसला, दोषी करार, कांग्रेस सरकार, कोयला खान आवंटन
OUTLOOK 28 March, 2016
Advertisement