Advertisement
28 May 2016

वर्षगांठ के विज्ञापनों पर 100 करोड़ खर्च कर रही मोदी सरकार

इंडिया गेट पर होने वाले रंगारंग कार्यक्रम का ठेका जियोमेट्री ग्लोबल इंकपास नेटवर्क कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी को कितना रुपया दिया गया है, इसका कोई अंदाजा नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले कहा था कि सरकार वर्षगांठ के विज्ञापनों पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

 

आज शाम इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की मुख्य एंकरिंग फिल्म एक्टर आर.माधवन करेंगे। इस मौके पर सरकारी योजनाओं से संबंधित छोटी-छोटी डॉक्यूमेंट्रीज भी दिखाई जाएंगी। कार्यक्रम के सफल प्रसारण के लिए दूरदर्शन के 20 हाई डेफीनेशन कैमरा लगे रहेंगे। दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, मेघालय, हरियाणा और राजस्थान में भी ऐसे कार्यक्रम में आयोजित किऐ जा रहे हैं।

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, वर्षगांठ, महिमामंडन, ऑडियो-विजुअल पब्लिसिटी निदे्शालय, इंडिया गेट, रेडियो और टेलिविजन
OUTLOOK 28 May, 2016
Advertisement