Advertisement
31 January 2018

आयकर विभाग ने सील किया शाहरुख खान का फार्महाउस, 90 दिनों में मांगा जवाब

FILE PHOTO

इनकम टैक्स विभाग ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के अलीबाग स्थित फार्महाउस को सील कर दिया है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम (पीबीपीटी) के तहत इस फार्महाउस की कुर्की की है।  आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेनामी कानून की धारा 24 के तहत फार्महाउस के संबंध में कुर्की का नोटिस भेज दिया गया था।

दरअसल इस फार्महाउस में एक स्वीमिंग पूल, बीच और प्राइवेट हेलिपैड होने के साथ ही ये पूरे 19,960 वर्गफीट में फैला हुआ है।

Advertisement

शाहरुख के इस फार्महाउस का सर्किल रेट करीब 14.67 करोड़ रुपये है। लेकिन आयकर विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इसका बाजार भाव तो करीब चार-पांच गुना होगा। यानी इस प्रॉपर्टी के मार्केट रेट और दर्ज दाम में अच्छा खासा फर्क है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि यह जमीन खेती के लिए खरीदी थी। ऐसे में ये लेनदेन पीबीटी अधिनियम की धारा 2(9) के हिसाब से बेनामी लेनदेन के तहत आता है पीबीपीटी के तहत प्रावधान है कि संपत्ति की कुर्की नोटिस भेजे जाने की तारीख से 90 दिनों तक के लिए ही की जा सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: income tax department, sealed, Shah Rukh Khan, farmhouse
OUTLOOK 31 January, 2018
Advertisement