13 June 2017
12 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र, किसानों के मुद्दे छाए रहने की उम्मीद
FILE PHOTO
पिछले दिनों मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों ने आंदोलन किया था। मध्य प्रदेश में पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत भी हो गई थी। जिसे विपक्ष द्वारा उठाया जा सकता है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संसद के मानसून की सत्र की शुरुआत 12 जुलाई से हो सकती है। यह 11 अगस्त तक चलेगा। इस संसद सत्र के दौरान ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव भी होंगे। राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग 17 जुलाई को होगी। 20 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी।