Advertisement
10 April 2021

कोरोना की खौफनाक तस्वीर: 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले, एक्टिव केस 10,00,000 के पार

PTI Photo

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या दस लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 67,023 सक्रिय मामले बढ़कर 10,46,631 पहुंच गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,45,384 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 32 लाख पांच हजार 926 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 77,567 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,90,859 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 67,023 बढ़कर 10,46,631 हो गये हैं। इसी अवधि में 794 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 90.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.93 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गयी है।

Advertisement

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13,301 बढ़कर 5,36,063 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 45,391 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2695148 पहुंच गयी है जबकि 301 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57329 हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत में कोरोना, कोरोना के सक्रिय मामले, एक्टिव केस, कोरोना वायरस, कोरोना अपडेट, कोरोना के आंकड़े, कोविड-19, Corona in india, active cases of corona, active cases, corona virus, corona update, corona figures, covid-19
OUTLOOK 10 April, 2021
Advertisement