Advertisement
22 May 2018

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा 'हैप्पी बर्थडे पूजा'

ANI

देश की जानी-मानी जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली की वेबसाइट (http://jmi.ac.in/ ) को सोमवार देर रात हैकरों ने हैक कर लिया। हैकर ने वेबसाइट के पेज को पूरी तरह से काला कर दिया और उसपर हैप्पी बर्थडे पूजा(Happy Birthday Pooja) लिख दिया। रात को काफी वक्त तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट इसी स्थिति में ही रही।

पता चलते ही, सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लगी। हालांकि अब इसे ठीक कर लिया गया है।

यह खबर वायरल इसलिए भी हुई क्योंकि ऐसा पहला मामला है कि जब किसी व्यक्ति ने किसी को बर्थडे की शुभकामना देने के लिए ही वेबसाइट को हैक कर दिया हो। अधिकतर जब भी कोई ग्रुप वेबसाइट को हैक करता है तो अपने ग्रुप का नाम या फिर कोई संदेश लिखता है।

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई विश्वविद्य़ालयों, मंत्रालयों की वेबसाइट हैक हो चुकी है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: official website, Jamia Millia Islamia University, hacked
OUTLOOK 22 May, 2018
Advertisement