वंदे मातरम् पर इथियोपियाई गायकों की प्रस्तुति ने मन को छू लिया: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली की ओर से उनके स्वागत में आयोजित समारोह में वंदे मातरम् की प्रस्तुति को “मन को छू लेने वाली” करार दिया।
मोदी ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इथियोपिया के तीन गायक भारतीय राष्ट्रगीत गाते दिख रहे हैं।
प्रधानमंत्री और भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों को इस दौरान उत्साहपूर्वक तालियां बजाते हुए देखा जा सकता है।
मोदी ने एक पोस्ट में कहा, “कल प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा आयोजित रात्रिभोज में, इथियोपियाई गायकों ने ‘वन्दे मातरम’ की एक अद्भुत गायन प्रस्तुति दी। यह ऐसे समय में एक गहरा भावनात्मक क्षण था जब हम ‘वन्दे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।”
मोदी चार दिन के लिए तीन देशों की यात्रा पर हैं। वह मंगलवार को जॉर्डन से यहां पहुंचे थे और यहां से ओमान के लिए रवाना होंगे।
भारत इस वर्ष राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है।