Advertisement
24 January 2019

दुनिया की सबसे सुरक्षित कार से चलते हैं भारत के राष्ट्रपति, इन वजहों से बन जाती है अभेद्य

File Photo

26 जनवरी 2019 यानी 70वां गणतंत्र दिवस, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। गणतंत्र के इस राष्ट्रीय महापर्व को लेकर राजपथ के कोने-कोने को सजाया जा रहा है। भारत के इस शौर्य और पराक्रम के पल का साक्षी बनने के लिए प्रत्येक वर्ष राजपथ से लेकर लाल किले तक लाखों लोगों की भीड़ जुटती है। राष्ट्रपति प्रमुख रूप से कार्यक्रम में भाग लेते हैं। ऐसे में जिस कार से वह आते हैं, वह हर बार आकर्षण का विषय होती है।

आइए, जानते हैं इस कार की अहम बातें-

मर्सिडीज की S-600 बेंज कार

Advertisement

यह दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ी है और जरूरत पड़ने पर अभेद्य किला बन जाती है। S-600 कार मर्सिडीज बेंज गार्ड रेंज की कार है। इस कार को सिर्फ अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख या कुछ विशेष सुरक्षा प्राप्त लोगों को भी दिया जाता है।

हवा की तरह रफ्तार पकड़ सकती है

कार में 12 सिलेंडर का स्मूद ड्राइविंग इंजन लगा है और यह 830m टॉर्क के साथ 517 हॉर्स पॉवर की ताकत पैदा करता है। इतनी ज्यादा पॉवर के साथ यह कार खतरे की स्थिति में चंद सेकेंड में हवा जैसी रफ्तार पकड़ लेती है। कार का व्हीलबेस 4123 मिलीमीटर है जो इसे जमीन पर टिकाए रखने में मदद करता है।

मजबूती

मजबूती के मामले में भी S-600 कार मर्सिडीज बेंज गार्ड रेंज की कार की टक्कर में कोई दूसरी कार नहीं है। इसका इंटीरियर बेहद की स्टाइलिश है और गाड़ी में इलेक्ट्रोट्रांसपेरेंट पार्टिशन सिस्टम लगा है। पीछे बैठने वाले लोगों के लिए एडवांस एंटरटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। कार के पिछले हिस्से में एक दूसरे के आमने-सामने 4 लोग बैठ सकते हैं।

बुलेटप्रूफ शीशे, जिन पर नहीं होगा गोलियों का असर

कार में ऑल राउंड विजन के लिए रोलर ब्लाइंड्स लगे हैं जिसकी तकनीक से महज एक बटन दबाकर कार के शीशों को अपारदर्शी बनाया जा सकता है। कार के सभी शीशे बुलेटप्रूफ हैं जिन पर गोलियों का असर नहीं होता है। सुरक्षा के मामले में यह कार सबसे आगे है, इसमें दो स्टेज एयरबैग लगे हुए हैं साथ में सभी सीटों पर थ्री पॉइंट सीट बेल्ट लगाई गई है।

पैनिक बटन दबाने पर बन जाती है अभेद्य

कार के फ्यूल टैंक में खास प्रोटेक्शन वाला सिस्टम लगा है। असुरक्षा की स्थिति में राष्ट्रपति की कार का पैनिक बटन दबाने पर यह कार लॉक होकर अभेद्य किले में बदल जाती है और जरूरी जगहों पर अपने आप सिग्नल भेज देती है। कंपनी ने इस कार की कीमत 11 करोड़ 60 लाख रुपए तय की हुई है। इसमें विशेष एयर सर्कुलेशन सिस्टम है। इसमें अंदर बैठे लोगों को उस स्थिति में भी ताजा हवा मिलेगी, जब आसपास जहरीली गैस मौजूद हो।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: President, reaches Rajpath, Republic Day, impenetrable car, specialties car
OUTLOOK 24 January, 2019
Advertisement