Advertisement
01 October 2017

30 साल तक भारतीय सेना में दी सेवा, अब रिटायर्ड अफसर को साबित करनी होगी नागरिकता

FILE PHOTO

भारतीय सेना में 30 साल तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए मोहम्मद अजमल हक को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कहा गया है। गुवाहाटी में रह रहे हक को विदेशी मामलों की ट्राइब्यूनल से एक नोटिस मिला है। जिसमें उन्हें 'संदिग्ध वोटर' श्रेणी में रखते हुए ट्राइब्यूनल के सामने पेश होने को कहा गया है।

डीएनए  के अनुसार अजमल का कहना है कि उनकी पहली सुनवाई 11 सितंबर की थी लेकिन वह उसमें जा नहीं सका क्योंकि नोटिस उनके पास देर से पहुंचा था। अब 13 अक्टूबर को अजमल अपने पक्ष में बात रखेंगे।

हक ने एनडीटीवी को बताया, "मैं बहुत उदास हूं, मेरी आत्मा टूट गई है ... 30 साल की सेवा के बाद मुझे इस तरह के अपमान का सामना करना पड़ रहा है। अगर मैं एक अवैध बांग्लादेशी था, तो मैं भारतीय सेना की सेवा कैसे किया?"

Advertisement

अजमल ने कहा कि कोर्ट के समन के मुताबिक 1971 में हम बिना कागजों के भारत में आए थे जबकि मेरे पिता मकबूल अली का नाम 1966 की मतदाता लिस्ट में शामिल है। इतना ही नहीं मेरी अम्मी रहीमन नेसा का नाम 1951 के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स में शामिल है। अजमल ने कहा कि मैं इसी मिट्टी से ताल्लुक रखता हूं, फिर क्यों सरकार हमें सामप्रदायिक स्तर पर प्रताड़ित कर रही है।

बता दें कि अजमल 1986 में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर भारतीय सेना में शामिल हुए थे। जब वे सेवानिवृत हुए थे तो वे उस समय जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। अजमल ने कहा कि छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सेना के लिए तकनीकी विभाग में देश के अलग-अलग हिस्सों में काम किया। एलओसी, इंडो-चाइना बोर्डर और कोटा में भी अजमल भारतीय सेना से जुड़े रहे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian Army, 30 years, retired officer, prove, citizenship, Mohd Azmal Haque
OUTLOOK 01 October, 2017
Advertisement