Advertisement
07 September 2018

दिल्ली में लाल किले के पास से आईएसजेके के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने ‘इस्लामिक स्टेट इन जम्मू कश्मीर’ (आईएसजेके) से संबद्ध दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाहा ने शुक्रवार को बताया कि दोनों की पहचान कश्मीर के सोपियां से परवेज (24) और जमशीद (19) के रूप में की गयी है। इनको लाल किले के नजदीक जामा मस्जिद बस स्टाप से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि जब वे जम्मू कश्मीर वापस लौटने के लिए बस पकड़ने वाले थे तब दोनों को गुरूवार रात 10.45 बजे पकड़ा गया।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि दोनों दिल्ली को अस्थायी शिविर के तौर पर उपयोग करते थे।

उन्होंने बताया कि परवेज का भाई भी आतंकवादी था जो इस साल 26 जनवरी को सोपियां में मुठभेड़ में मारा गया था।

परवेज वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गजरौला से एमटेक कर रहा है और वह अपने भाई से प्रभावित हुआ।

अधिकारी ने बताया कि जमशीद डिप्लोमा के अंतिम वर्ष का छात्र है। उसने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किये गये मोहम्मद अब्दुल्ला बाशित के आंदोलन में सहयोग किया था।

वह दूसरी दफा दिल्ली आया था। इससे पहले मई में उत्तर प्रदेश के अमरोहा से दिल्ली होते हुए कश्मीर गया था।

उन्होंने बताया कि दोनों के पास से दो .32 की पिस्तौल और चार मोबाइल फोन बरामद किये गये। वे उमर इब्न नाजिर और आदिल थोकर के निर्देश पर काम करते थे।

अधिकारी ने बताया कि उनकी राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोई योजना नहीं थी और वे दिल्ली को केवल अस्थार्इ तौर पर रूकने के लिए इस्तेमाल करते थे।

उन्होंने बताया कि इस वक्त आईएसजेके संगठन शुरूआती चरण में है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Special Cell of the Delhi Police, arrested, two suspected terrorists
OUTLOOK 07 September, 2018
Advertisement