बीती रात जम्मू- कश्मीर और सीमाओं पर कैसा रहा माहौल? सेना ने दी जानकारी
जम्मू कश्मीर में शुक्रवार रात शांति रही तथा नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय एवं पाकिस्तानी सेनाओं के बीच कोई संघर्ष नहीं देखा गया। भारतीय सेना ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी। हालांकि कई दिनों के बाद यह पहली बार है जब पूरी रात ऐसा सन्नाटा और शांति देखने को मिली है। पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह की कोई उकसाने वाली गतिविधि नहीं हुई।
सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही।’’
आज भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस के बीच बातचीत भी प्रस्तावित है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव कम होने की उम्मीद है।
#WATCH | Morning visuals from Jammu and Kashmir's Akhnoor
AdvertisementAs per the Indian Army, "The night remained largely peaceful in Jammu and Kashmir and other areas along the international border. No incident has been reported, marking the first calm night in recent days" pic.twitter.com/ZHiEWvqtor
— ANI (@ANI) May 12, 2025
वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित तत्काल संघर्ष विराम का स्वागत किया है। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने एक बयान में कहा, "संयुक्त राष्ट्र दोनों देशों के बीच हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है। हम क्षेत्र में तनाव कम करने और शांति कायम रखने की दिशा में किए जा रहे हर प्रयास का स्वागत करते हैं।"
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर बनी सहमति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिल रही है। ब्रिटेन ने इस पहल का स्वागत करते हुए दोनों देशों से तनाव कम करने की दिशा में प्रयास जारी रखने का आग्रह किया है। ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, "हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि वे इस सहमति को बनाए रखें, क्योंकि तनाव में कमी सभी के हित में है।"
वहीं, अमेरिका के उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ ने भी भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व द्वारा दिखाए गए संयम और समझदारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "हमें गर्व है कि अमेरिकी अधिकारी ट्रंप प्रशासन के उस लक्ष्य को पूरा करने में सफल हुए हैं, जिसका मकसद क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देना है।"