Advertisement
13 July 2020

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के श्रीगुफ्वारा इलाके में तड़के घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि वहां छुपे आतंकवादियों ने सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी। इसका बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि अनंतनाग में जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। वे जैश-ए-मोहम्मद से थे। शुरुआती पहचान के अनुसार, एक आतंकवादी स्थानीय और एक पाकिस्तानी था। हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें- कश्मीर में सख्ती के साथ लागू हुआ लॉकडाउन, श्रीनगर के लाल चौक को किया गया सील, प्रदेश में कोविड के बढ़ रहे हैं मामले

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू-कश्मीर:, अनंतनाग, मुठभेड़, आतंकवादी, Militant, encounter, security forces, Jammu Kashmir, Anantnag
OUTLOOK 13 July, 2020
Advertisement