Advertisement
07 January 2022

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद।"

आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए सभी 3 आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। अब तक एक की पहचान श्रीनगर शहर के वसीम के रूप में हुई है। 3 एके 56 राइफल बरामद हुई हैं।

Advertisement

बता दें कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: terrorists killed, Central Kashmir, Budgam, आतंकी, बड़गाम, कश्मीर
OUTLOOK 07 January, 2022
Advertisement