Advertisement
07 May 2018

13 राज्यों में आंधी-तूफान और तेज बारिश की चेतावनी, हरियाणा में स्कूलों की छुट्टी

आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका को देखते हुए देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को कम से कम 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में तूफान, आंधी और भारी बारिश होने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बिजली गरजने के साथ तूफान आने की संभावना है, जबकि उत्तराखंड और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ आंधी का पूर्वानुमान है।

Advertisement

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने भारतीय मौसम विभाग के एक सलाहकार का हवाला देते हुए कहा कि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर धूल भरी हवाओं के साथ तूफान आने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा कि पश्चिम राजस्थान में भी अलग-अलग जगहों पर धूल भरी आंधी और तूफान की संभावना है।

बती दें कि पिछले हफ्ते धूल भरी आंधी-तूफान और बिजली के कारण पांच राज्यों में कम से कम 124 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। लिहाजा अब सरकार पूरी सतर्कता बरतते हुए कदम उठा रही है।

हरियाणा सरकार ने दी स्कूलों में छुट्टियां

पूर्वानुमानों के आधार पर हरियाणा सरकार ने राज्य के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है। एहतियात के तौर पर, हरियाणा में आज और कल यानी 7 और 8 मई को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Thunderstorms, rains, 13 states, 2 UTs, 2 days leaves declared, haryana
OUTLOOK 07 May, 2018
Advertisement