कोझीकोड रैली में पाक को कड़ा संदेश देंगे मोदी
कोझीकोड में भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। परिषद शुरू होने से पहले तक खबरों का केंद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष और इस वर्ष होने वाले तमाम कार्यक्रम थे। लेकिन अचानक हवा का रुख बदल गया है और उड़ी आतंकी हमले पर नजरें घूम गई हैं। हालांकि पार्टी अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस मुद्दे को खास तवज्जो देना नहीं चाहती है। कल प्रधानमंत्री के आने और वह क्या बोलते हैं इस पर ही पार्टी इस बारे में क्या बात करना है तय करेगी। प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह ग्यारह बजे कोझीकोड पहुंच रहे हैं। कल मोदी की रैली इस मायने में अहम मानी जा रही है। पार्टी अभी भी अपने गरीब कल्याण एजेंडे और अपने संरक्षक दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष पर ही ध्यान लगाना चाहती है।
कल की रैली के बाद रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी अधिवेशन को संबोधित करेंगे। यह खुला अधिवेशन होगा आज हुई महासचिवों की बैठक और शाम को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में भी पाकिस्तान या उड़ी हमले से संबंधित कोई ठोस बात सामने नहीं आई है। संभवतः इस पर बात नहीं की गई है ऐसा माना जा रहा है। मीडिया के पूछे जाने पर पार्टी महासचिव राम माधव सिर्फ इतना ही कहा है कि सरकार बयान के बजाय अपना ध्यान कारवाई पर केंद्रित करना चाहती है। राम माधव की बात से यह भी लग रहा है कि पार्टी अध्यक्ष रविवार को इस बारे में अपनी राय रखें। राम माधव ने स्पष्ट किया है कि सरकार को देशभावना का खयाल है।
प्रधानमंत्री के कोझीकोड पहुंचने के बाद वह बैठक स्थल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। शाम को 5 बजे कालीकट रैली को संबोधित करने के बाद केरल के उन नेताओं से मिलेंगे जो आपातकाल के दौरान जेल गए थे।