Advertisement
22 April 2021

पीएम मोदी का बंगाल दौरा रद्द, कल करेंगे हाई-लेवल मीटिंग; केंद्र से HC- "ऑक्सीजन के बिना हजारों लोग मर जाएंगे"

फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रस्तावित दौरे को पीएम मोदी ने रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी है कि वो कल यानी शुक्रवार के दिन कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बात की जानकारी पीएम मदी ने ट्वीट कर दी है। पीएम मोदी ने कहा, “कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए मैं कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा। इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जा सकूंगा।“

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन के लिए कोविड मरीज शहर-दर-शहर भटक रहें, आखिर आपूर्ति में क्यों फेल हो रही है मोदी सरकार

कल पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में चार रैलियों को संबोधित करने वाले थे। ये चार रैलियां, बीरभूम, कोलकाता दक्षिण मुर्शिदाबाद और मालदा में होनी थीं। भाजपा ने इससे पहले घोषणा की थी कि पार्टी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में छोटी-छोटी रैलियां करेगी जिसमें 500से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे समय में रद्द हुआ है जब विपक्ष लगातार केंद्र को घेर रहा था। राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही अपने सभी बंगाल दौरे को रद्द कर दिया था।

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को मैक्स अस्पताल की एक याचिका पर, जिसमें कहा गया था कि उनके पास ऑक्सीजन नहीं है। यदि सप्लाई नहीं होती है तो सैकड़ों मरीज मर जाएंगे, सुनवाई करते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था, “ऑक्सीजन की कमी के कारण हजारों लोगों की जान जा सकती है। आप ये नहीं कर सकते हैं कि हमारे पास नहीं है।“ कोर्ट ने यहां तक कहा कि आप ऑक्सीजन की भीख मांगो या चोरी करो, ऑक्सीजन की कमी से हम हजारों जिंदगियां खो देंगे।“

 

  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister Narendra Modi, High-Level Meetings, COVID-19 Situation, West Bengal
OUTLOOK 22 April, 2021
Advertisement