Advertisement
21 June 2021

धीमी हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 53,256 नए मामले और 1,422 मौत

file photo

देश में अब कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है। पिछले 24 घंटों में 53,256 नए मामले सामने आए हैं, 1,422 लोगों की मौत हुई है। वहीं 78,190 नए डिस्चार्ज हुए जिसके बाद अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,02,887 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 88 दिनों बाद कोरोना के नए मामले कम रिपोर्ट हुईं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.36% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.83% है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,39,996 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28,00,36,898 हुआ।

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,88,699 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,24,07,782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

Advertisement

कोरोना संक्रमण के आंकड़े-

कुल मामले: 2,99,35,221
कुल डिस्चार्ज: 2,88,44,199
मरने वालों की संख्या: 3,88,135
सक्रिय मामले: 7,02,887
कुल टीकाकरण: 28,00,36,898

राज्यों के आंकड़े- 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 124 नए कोविड मामले (पॉजिटिविटी रेट- 0.17%), 398 डिस्चार्ज और 7 मौतें दर्ज़ की गई।

तेलंगाना में कल 1,006 नए कोविड मामले, 1,798 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज़ की गई।

तमिलनाडु में कल 7,817 नए कोविड मामले, 17,043 रिकवरी और 182 मौतें दर्ज़ की गई।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 251 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 561 लोग डिस्चार्ज हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 4,569 है। रिकवरी दर 98.4% है। पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

आंध्र प्रदेश में 5,646 नए कोरोना मामले, 7,772 रिकवरी और 50 मौतें दर्ज़ की गई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोरोना संक्रमण, कोरोना के नए मामले, कोरोना के कुल आंकड़े, कोविड 19, कोरोना अपडेट, corona virus, corona infection, new cases of corona, total corona figures, covid 19, corona update
OUTLOOK 21 June, 2021
Advertisement