Advertisement
18 June 2021

कोरोना वायरस: मौतों की संख्या में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 1587 मरीजों ने तोड़ा दम

PTI Photo

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है, इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 62,480 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 हुई। 1,587 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है। 88,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,85,80,647 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,98,656 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,59,003 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,89,60,399 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,29,476 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,71,67,696 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8 लाख से कम हुए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.24% है।

राज्यों के आंकड़े- 

-आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6151 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और कोरोना से 58 मरीजों की मौत हो गई है। गुरुवार की शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 1,02,712 लोगों के स्वैब नमूनों की जांच की गई , जिसमें 6151 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 590 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं सात संक्रमितों की मौत हो गई।

-बिहार में पिछले चौबीस घंटे में 113525 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 385 नए पॉजिटिव मिले हैं । इसी दौरान 568 संक्रमित ठीक भी हुए हैं ।

-राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के गुरूवार को 208 नये मामले सामने आये वहीं दस संक्रमितों की मौत हो गई।

-कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के करीब छह हजार नये मामले सामने आये और 138 संक्रमितों की मौत हो गयी हालांकि 10 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए।

-झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 443 मरीज ठीक हुए और 146 नये मरीज मिले जबकि कोरोना से तीन मरीज की मौत हुई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना अपडेट, कोरोना वायरस, कोविड 19, कोरोना के नए मामले, corona update, corona virus, covid 19, new cases of corona
OUTLOOK 18 June, 2021
Advertisement