कोरोना वायरस: 81 दिनों में सबसे कम नए मामले, 24 घंटों में 58,419 केस, 1,576 की मौत
देश में जून के महीने से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भारी गिरावट देखी जा रही है, वहीं मौत के मामले भी अब दो हजार से कम आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,419 मरीज मिले, 1,576 की मौत हुई और 87,619 लोग ठीक हो गए हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,29,243 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 81 दिनों बाद 60,000 से कम नए मामले रिपोर्ट हुईं।रिकवरी रेट बढ़कर 96.27% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22% है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572 हुआ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिकभारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,11,446 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,10,19,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं:
कोरोना के आंकड़े-
कुल मामले- 2,98,81,965
कुल डिस्चार्ज- 2,87,66,009
मरने वालों की संख्या- 3,86,713
सक्रिय मामले- 7,29,243
टीकाकरण- 27,66,93,572
राज्यों के आंकड़े-
-दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना-19 के 135 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 201 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
-बिहार में पिछले 24 घंटे में अरवल, औरंगाबाद और शिवहर जिला में एक भी संक्रमित नहीं मिला, जबकि अन्य जिले में 349 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं दूसरी ओर 494 लोगों ने संक्रमण को मात दे दी लेकिन 07 लोग जिंदगी की जंग हार गए ।
-महाराष्ट्र में शनिवार को 8912 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं 257 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी।
-कर्नाटक में शनिवार को कोरोना संक्रमण के करीब छह हजार नये मामले सामने आये और 161 संक्रमितों की मौत हो गयी हालांकि 11 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए।
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 479 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं नौ संक्रमितों की मौत हो गई।