Advertisement
09 February 2021

ट्रैक्टर परेड हिंसा: दीप सिद्धू ने लाल किला तक पहुंचने की ऐसे की थी प्लानिंग, पूछताछ में उगले कई राज

File Photo

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 जनवरी को हुई हिंसा मामले के आरोपी दीप सिद्धू  को गिरफ़्तार कर लिया है। सिद्धू 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा मामले के मुख्य आरोपी में से एक है। अब क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है। 

'आज तक' की रिपोर्ट के मुताबिक उसने कई राज खोले हैं। उसने दावा किया है कि उसका किसी भी कट्टरपंथी संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। हां, वो तोड़पोड़ वाली विचार धारा को मानता है। गौरतलब है कि लगभग 15 दिन तक फरार रहने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा था।

रिपोर्ट के मुताबिक दीप का कहना है कि गणतंत्र दिवस को निकलने वाली ट्रैक्टर रैली परेड से कछ दिन पहले उसने किसानों द्वार तय किए गए रूटों को तोड़ने की प्लैनिंग की थी। उसकी योजना थी कि लाल किला और संभव हो तो इंडिया गेट तक जाया जाएगा। 

Advertisement

'आज तक' के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ है कि फरार आरोपी जुगराज सिंह को विशेष तौर से धार्मिक झंडा फहराने के लिए लाया गया था। गौरतलब है 26 जनवरी को राजधानी में हुई हिंसक घटना और लाल किले पर सिखों का पवित्र झंडा निशान साहब फहराने के पीछे पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का नाम सामने आया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tractor Parade violence, Deep Sidhu, Red Fort, ट्रैक्टर परेड, दीप सिद्धू
OUTLOOK 09 February, 2021
Advertisement