ट्रैक्टर परेड हिंसा: दीप सिद्धू ने लाल किला तक पहुंचने की ऐसे की थी प्लानिंग, पूछताछ में उगले कई राज
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 जनवरी को हुई हिंसा मामले के आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ़्तार कर लिया है। सिद्धू 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा मामले के मुख्य आरोपी में से एक है। अब क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
'आज तक' की रिपोर्ट के मुताबिक उसने कई राज खोले हैं। उसने दावा किया है कि उसका किसी भी कट्टरपंथी संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। हां, वो तोड़पोड़ वाली विचार धारा को मानता है। गौरतलब है कि लगभग 15 दिन तक फरार रहने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा था।
रिपोर्ट के मुताबिक दीप का कहना है कि गणतंत्र दिवस को निकलने वाली ट्रैक्टर रैली परेड से कछ दिन पहले उसने किसानों द्वार तय किए गए रूटों को तोड़ने की प्लैनिंग की थी। उसकी योजना थी कि लाल किला और संभव हो तो इंडिया गेट तक जाया जाएगा।
'आज तक' के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ है कि फरार आरोपी जुगराज सिंह को विशेष तौर से धार्मिक झंडा फहराने के लिए लाया गया था। गौरतलब है 26 जनवरी को राजधानी में हुई हिंसक घटना और लाल किले पर सिखों का पवित्र झंडा निशान साहब फहराने के पीछे पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का नाम सामने आया था।