Advertisement
26 January 2021

गणतंत्र दिवस: हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसान दिल्ली सीमा पर, सिंघु बॉर्डर के बाद टिकड़ी बॉर्डर की बैरिकेडिंग भी तोड़ें

File Photo

कोरोना काल में देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बीच सिंघु बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी है। ट्रैक्टर रैली कंझावला चौक-औचंदी बॉर्डर-केएमपी-जीटी रोड जंक्शन से होते हुए आगे बढ़ रही है। कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों ने ट्रैक्टर परेड करने का आयोजन किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर भारी बैरिकेडिंग कर दी है। लेकिन, किसान इसे तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। पहले किसानों ने दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाई बैरिकेडिंग को तोड़ा। उसके बाद अब किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर भी लगे बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tractor Rally, Protesting Farmers, Police Barricading, Delhi-Haryana, Tikri border, Republic Day 72th, ट्रैक्टर रैली, किसानों का प्रदर्शन, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर
OUTLOOK 26 January, 2021
Advertisement